सिराज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. मंडी जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. मंडी जिले में आने वाली सिराज विधानसभा सीट से खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव लड़ते हैं. सिराज इन हर बार की तरह इन चुनावों में भी बेहद ही हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट से भाजपा के प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (BJP Jairam Thakur) चुनावी मैदान में उतरे हैं.
सिराज मुख्यमंत्री का गढ़ रहा है और यहां से वे पिछली पांच बार से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचते रहे हैं. यह सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. वहीं, पहले यह सीट चचयोट के नाम से जानी जाती थी. इस सीट पर जय राम ठाकुर 2012 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. यहां कुल वोटर्स की संख्या साल 2012 में 67,549 थी, जोकि अब बढ़कर 74,633 हो गई है. यहां से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साल 1998 से चुनाव जीतते रहे हैं.
पहले चचयोट नाम से पहचानी जाने वाली इस सीट पर मोती राम कांग्रेस से जीतने वाले आखिरी नेता थे. साल 1951 में पहली बार कांग्रेस से कृष्ण चंदर चुनाव जीते. फिर बाद में 1967 और 1972 में करम सिंह ने जीत हासिल की. साल 1977 में मोती राम को जनता पार्टी और फिर 1982 में निर्दलीय जीत मिली. वहीं 1985 में कांग्रेस के शिवलाल शर्मा को जीत हासिल हुई. जबकि 1998, 2003 और 2007 में जयराम ठाकुर ने इस सीट से जीत हासिल की है.
आपको बता दें कि साल 2017 के चुनावों में जय राम ठाकुर ने कांग्रेस के चेत राम ठाकुर को 11,254 मतों से शिकस्त दी थी. अबकी बार यहां से कांग्रेस ने पुराने चेहरे चेत राम पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए चुनावी समर में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सीएम कैंडिडेट के खिलाफ एडवोकेट गीता नंद ठाकुर को मैदान में उतारा है. आप की दावेदारी से इस सीट पर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कड़ा होने वाला है.
वर्ष 1993 में जयराम ठाकुर ने 28 वर्ष की उम्र में चाचियोट (अब सिराज) विधानसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके. पांच साल बाद 1998 में उन्होंने इसी सीट पर जीत दर्ज करते हुए विधानसभा में एंट्री ली थी. अपनी लो प्रोफाइल छवि और ईमानदारी, सत्यनिष्ठा के लिए मशहूर ठाकुर 2003 में फिर से चुने गए. उन्हें 2006 में राज्य भाजपा का प्रमुख भी बनाया गया था. उनके ही नेतृत्व में, पार्टी ने 2007 के विधानसभा चुनावों में जोरदार जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार भी जीत हासिल की थी.
इस बार कौन से प्रत्याशी हैं मैदान में
भाजपा जयराम ठाकुर
कांग्रेस चेत राम
आप गीतानंद ठाकुर
बसपा इंद्रा देवी
सीपीआईएम महेंद्र सिंह
आजाद नरेंद्र कुमार
कब-कब कौन जीता
वर्ष विजेता पार्टी
1993 मोती राम कांग्रेस
1998 जयराम भाजपा
2003 जयराम भाजपा
2007 जयराम भाजपा
2012 जयराम भाजपा
2017 जयराम भाजपा