हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 5 नेशनल हाईवे समेत 475 सड़के हुईं बंद

Snowfall in Shimla: जारी आंकड़ों में बताया गया है कि बर्फबारी के कारण चंबा में 56, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 6, मंडी में 51 और शिमला में 133 सड़कें बंद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Snowfall in Himachal Pradesh: इससे पहले शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बाद कम से कम 566 सड़कें बंद होने की सूचना मिली थी.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के कारण 475 सड़के बंद हो गई हैं, जिसमें 5 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, क्षेत्र में बर्फबारी के कारण 333 बिजली आपूर्ति योजनाएं और 57 जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं. 

जारी आंकड़ों में बताया गया है कि बर्फबारी के कारण चंबा में 56, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 6, मंडी में 51 और शिमला में 133 सड़कें बंद हैं. इससे पहले शनिवार को राज्य में 504 सड़के बंद थीं, जिसमें 4 नेशनल हाईवे शामिल हैं. साथ ही कई जगह बर्फबारी के कारण बिजली आपूर्ति और जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित हो गई थीं. 

इस बीच, जिले के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति के नौ स्टेशनों पर बर्फ हटाने का काम जारी है. लाहौल स्पीति पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शनिवार को जिले के मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी एक पोस्ट करते हुए शेयर की थी. नौ स्टेशनों ने 1 से 5 फीट तक बर्फ होने की सूचना दी और सड़क की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी. स्टेशनों में केलांग, काजा, सुमदो, उदयपुर, टिंडी, कोकसर, सिस्सू, नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल शामिल हैं. 

नए साल की शुरुआत से ही हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. जहां उत्तर भारत के अन्य राज्य कोहरे की चपेट में हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों से यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की स्थिति का आकलन करने का आग्रह किया है और केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है.

इससे पहले शुक्रवार को भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग छह राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कम से कम 566 सड़कें बंद होने की सूचना मिली थी. 

यह भी पढ़ें : कश्मीर और हिमाचल में Snowfall से सड़क तथा हवाई यातायात बाधित, उत्तर भारत में हल्की बारिश

यह भी पढ़ें : बर्फ से ढके गुलमर्ग की ड्रोन से ली गई खूबसूरत तस्वीर, शून्‍य से 10 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?