हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते 3 पर्वतारोहियों की मौत, 10 सुरक्षित निकाले गए

मृतकों का शव लगभग 15000 फीट की ऊंचाई पर कहीं हैं. आईटीबीपी की टीम शवों की तलाशी के लिए आज मौके पर पहुंच रही है. मृतकों की पहचान राजेंद्र पाठक, अशोक भालेराव और दीपक राव के रूप हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
15,000 फीट की ऊंचाई पर पड़ा है मृतकों का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई. आईटीबीपी की 17वीं बटालियन सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, 10 ट्रेकर्स को बचाया भी गया है. महाराष्ट्र के 12 और पश्चिम बंगाल के एक ट्रेकर्स समेत 13 ट्रेकर्स रोहरु से बरुआ कांडा होते हुए किन्नौर के सांगला जा रहे थे. वे बरुआ कांडा इलाके में फंस गए थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, 3 की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

मृतकों का शव लगभग 15000 फीट की ऊंचाई पर कहीं हैं. आईटीबीपी की टीम शवों की तलाशी के लिए आज मौके पर पहुंच रही है. मृतकों की पहचान राजेंद्र पाठक, अशोक भालेराव और दीपक राव के रूप हुई है. 

इससे पहले, पिछले हफ्ते उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी के चलते बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 11 ट्रेकर्स की मौत हो गई थी. वायुसेना ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. यहां 18 अक्टूबर को भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण पर्यटक, साथी दल और गाइड सहित 17 ट्रेकर्स रास्ता भूल गए थे. लमखागा क्षेत्र से 11 शव बरामद किए गए थे. 

वीडियो: उत्तराखंड में बर्फबारी, खराब मौसम के चलते रास्ता भटके 11 ट्रेकर्स की मौत

Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India
Topics mentioned in this article