हर तरफ तबाही का मंजर... हिमाचल के मंडी के चौहारघाटी गांव के पास फटा बादल

बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी तबाही हुई है. हिमाचल का मंडी जिला इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिमाचल प्रदेश में फिर बादल फटने की हुई घटना
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते कुछ दिनों में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है. कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में जान-माल का नुकसान भी हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. चौहारघाटी गांव में इससे काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन पुल बह गए हैं जबकि खेतों को भी नुकसान पहुंचा है. 

आपको बता दें कि भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लोगों की जिंदगियों पर कहर बनकर टूटी हैं. हिमाचल में बादल फटने और बादल फटने से आई तबाही में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 37 लोग अभी भी लापता हैं. हालांकि मॉनसून के दौरान हिमाचल की परेशानी कम नहीं हुई है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए हिमाचल में रेड अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही उन्‍होंने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने की भी बात कही है. 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की करीब 19 घटनाओं और इसके बाद अचानक आई बाढ़ के कारण व्‍यापक तबाही हुई है. इन घटनाओं में 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लोग लापता हैं.

सरकार सतर्क और तैयार: सीएम सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार रेड अलर्ट के चलते पूरी तरह से से सतर्क है और पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि मंडी के प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य  तेजी से चल रहा है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर  रहे हैं और पीडब्ल्यूडी मंत्री भी क्षेत्र में सड़कों की स्थिति और मरम्‍मत के काम का जायजा लेने के लिए निकले हैं.

Featured Video Of The Day
Yogi का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Elections 2025 | Sumit Awasthi | UP
Topics mentioned in this article