नोएडा : वॉशरूम जाने वाले टीचर्स को लाइव देखता था स्कूल डायरेक्टर, बल्ब होल्डर में छिपा था कैमरा

डीसीपी ने बताया कि स्कूल की एक टीचर के अनुसार वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने वॉशरूम में गईं. इसी दौरान उनकी नजर वॉशरूम में लगे बल्ब के होल्डर पर पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना फेस 3 इलाके में स्थित एक प्ले स्कूल में की घिनौनी करतूत सामने आयी है. स्कूल के डायरेक्टर ने स्पाई कैमरा स्कूल के टीचर्स वॉशरूम में बल्ब के होल्डर मे लगाया गया था. वह कैमरे की मदद से कंप्यूटर और मोबाइल के जरिये वॉशरूम में जाने वाले को लाइव देखता था. स्कूल की एक टीचर की सजगता से मामला खुल गया और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

बल्ब होल्डर में लगा मिला स्पाई कैमरा

नवनीश सहाय नोएडा के सेक्टर 70 में लर्न विद फन नाम से प्ले स्कूल चलाते हैं. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि स्कूल की एक टीचर कि शिकायत पर पुलिस जांच के बाद धारा 77 बीएनएस/67 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि स्कूल की एक टीचर के अनुसार वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने वॉशरूम में गईं. इसी दौरान उनकी नजर वॉशरूम में लगे बल्ब के होल्डर पर पड़ी.

होल्डर में कुछ लाइट आती दिखी तो उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा मिला. उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनिश और कोऑर्डिनेटर पारुल को दी. आरोप है कि दोनों लोगों ने इस पर न तो कोई स्पष्ट कार्रवाई कराई और न ही कोई जवाब दिया. कैमरे की जांच के दौरान यह भी पता चला है कि कैमरे में न तो कोई चिप लगी है और न ही कोई रिकॉर्डिंग होती है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कैमरे सिर्फ लाइव दिखा सकता है, इसलिए वह कैमरे की मदद से कंप्यूटर और मोबाइल के जरिये वॉशरूम में जाने वाले व्यक्ति को लाइव देख लेता था.

Advertisement

आरोपी ने पूछताछ में क्या कुछ बताया

आरोपी ने पूछताछ में में यह भी बताया कि उसने यह कैमरा पिछले दिनों ही एक कॉमर्स वेबसाइट के ज़रिये ऑनलाइन 22,00 रुपये का मंगवाया था. कैमरा बल्ब के होल्डर में छिपा हुआ रहता है. आसानी से इसे कोई पकड़ नहीं सकता. जब तक कोई व्यक्ति होल्डर की तरफ बारीकी से न देखे. पीड़िता का आरोप है कि इससे पूर्व भी उन्हें शौचालय में एक स्पाई कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने पारुल को दिया था. इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

अब दोबारा स्पाई कैमरा होल्डर मिलने पर उन्होंने उसे सिक्योरिटी गार्ड द्वारा निकलवाया और अपने साथ ले आईं. शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सिक्योरिटी गार्ड विनोद से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे निदेशक गाजियाबाद निवासी नवनिश सहाय ने ही लगवाया था. सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि प्ले स्कूल के शौचालय में स्पाई कैमरा लगवाने के आरोप में स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, कैमरे की जांच कराई जा रही है. पुलिस सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका की भी जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bikaner में बम फटने से दो सैनिकों की मौत, एक घायल | Rajasthan News | BREAKING NEWS