शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi)ने ऑटोमोबाइल्स कंपनी ह्युंडई (Hyundai)से चिकनी चुपड़ी बातों से बचने और अपने बर्ताव के लिए स्पष्ट रूप से खेद जताते को कहा है. गौरतलब कि कश्मीर में अलगावादियों के समर्थन के पाकिस्तान के एक डीलर के समर्थन के बाद ह्युंडई को भारत में सोशल मीडिया पर तीखी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. प्रियंका का यह ट्वीट कोरियाई कंपनी के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें कंपनी ने राष्ट्रवाद के सम्मान के महत्वपूर्ण लोकाचार को रेखांकित करते हुए भारत को अपना 'दूसरा घर' बताया है. उन्होंने रविवार रात को अपने ट्वीट में लिखा, 'हाय ह्युंडई, ढेर सारे चिकने-चुपड़े शब्दों की जरूरत नहीं है. आपको केवल यह कहने की जरूरत है-हमें स्पष्ट रूप से खेद है. बाकी सब अनावश्यक है. '
यह बयान तब आया है जब बीजेपी के सदस्य डॉक्टर विजय चौथईवाले ने ह्युंडई पर 'हमला' बोलते हुए इस तरह भारत विरोधी बयानबाजी को लेकर कंपनी की ओर से वैश्विक रुख स्पष्ट करने को कहा. विजय चौथईवाले ने ट्वीट किया, 'ह्युंडई इंडिया, यह पर्याप्त नहीं है. आपको स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आप पाकिस्तान ह्युंडई के बयानों का समर्थन करते हैं? इस तरह की भारत विरोधी बयानबाजी पर आपका वैश्विक रुखा क्या है? ' ट्विटर बायोडाटा में डॉक्टर चौथईवाला को भारत की विदेश नीति का प्रभारी बताया गया है.
यह विवाद उस समय सामने आया था जब पाकिस्तान के नाम से बने ट्विटर हैंडल @PakistanHyundai से एक मैजेस पोस्ट किया गया था जिसमें कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टेंड का पक्ष लिया गया था. इस ट्वीट पर भारत से तीखी प्रतिक्रिया आई थी और #BoycottHyundai (हैशटैग बायकॉट ह्युंडई ) ट्वटिर पर ट्रैंड में आ गया था. रविवार को ह्युंडई ने भारतीय बाजार को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी और सोशल मीडिया पर कहा था, 'ह्युंडई मोटर इंडिया 25 से अधिक वर्षों से भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने लोकाचार के लिए मजबूती से खड़े हैं. '