मुंबई हवाई अड्डे से 80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, ट्रॉली बैग के अंदर रखी थी छुपा

केरल निवासी आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था. (फाइल फोटो)
मुंबई:

राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate Of Revenue Intelligence) ने मुंबई एयरपोर्ट से एक शख्स के पास से 16 किलो ड्रग्स बरामद किया है. बरामद ड्रग्स की कीमत 80 करोड़ के करीब बताई जा रही है. दोहा से मुंबई लाई गई ड्रग्स को दिल्ली ले जाना था. आरोपी को हिरासत में लेकर जांच जारी है. उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला.

डीआरआई अधिकारी ने बताया कि हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि केरल निवासी आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

121 किलोग्राम सोना जब्त

वहीं वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पूर्वोत्तर में बांग्लादेश और म्यांमा की सीमाओं से सोने की तस्करी में तेजी आई है और सिर्फ सितंबर में ऐसे 11 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर में 121 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-  दिल्ली : गांधी नगर मार्केट अग्निकांड, इमारत की दूसरी मंज़िल पर मिला जला हुआ शव

बयान के मुताबिक, पूर्व में भी इन सीमाओं के जरिये तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन केवल सितंबर में 121 किलोग्राम सोना जब्त होना, दर्शाता है कि तस्कर इस मार्ग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह की तस्करी के मामलों को सूचीबद्ध करते हुए मंत्रालय ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 33.40 करोड़ रुपये कीमत का 65.46 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया, जिसे घरेलू कूरियर खेप के जरिये आइजोल से मुंबई भेजा गया था. सोने को उन बोरियों में छुपाया गया था, जिनमें कपड़े भरे होने का दावा किया गया था.

इसी तरह से तस्करी के एक अन्य मामले में, डीआरआई ने लगभग 23.23 किलोग्राम विदेशी सोने की एक और बड़ी खेप जब्त की और इसकी कीमत 11.65 करोड़ रुपये थी, जिसे म्यांमा से तस्करी कर लाया जा रहा था. बयान के मुताबिक, अन्य नौ मामलों में तस्करी कर भेजा गया 27 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.

VIDEO: दुर्गा पूजा पंडाल में दिखीं रानी मुखर्जी, तनीषा और शरबानी मुखर्जी

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article