कश्‍मीर घाटी में भारी बर्फबारी से जनजीवन पर असर, दृश्‍यता कम होने से उड़ानें रद्द की गईं

लगातार भारी बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से रनवे पर विमानों का आवागमन नहीं हो सकता है. दिनभर के लिए दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कश्‍मीर घाटी में भारी बर्फबारी से हर जगह बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है
श्रीनगर:

Snowfall in Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों का आना-जाना लगातार चौथे दिन बुधवार को भी निलंबित है. घाटी पहुंचने वाली दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि जमीं बर्फ को साफ करने का अभियान जारी है लेकिन लगातार भारी बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से रनवे पर विमानों का आवागमन नहीं हो सकता है. दिनभर के लिए दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. 

बर्फ की चादर से पटी घाटी, कश्मीर का देश के अन्य हिस्सों से सड़क-हवाई संपर्क टूटा

उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार और रनवे पर बिल्कुल भी बर्फ नहीं जमीं होने की स्थिति में ही विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. घाटी में भारी बर्फबारी के मद्देनजर पिछले तीन दिन से विमानों का परिचालन निलंबित है.मौसम कार्यालय के अधिकारी ने यहां बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में सुधार की संभावना है.

पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी, कई गांवों का संपर्क टूटा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh Death News: 28 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार, देखें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article