पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश, स्कूल बंद करने का आदेश, सेना को अलर्ट पर रखा गया

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़:

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों पर कार्रवाई में जुट गए. अधिकारियों ने कुछ प्रभावित इलाकों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया. पंजाब के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण सेना को अलर्ट पर रखा गया है.

अधिकारियों ने कहा कि भारी मानसूनी बारिश के कारण दोनों राज्यों में प्रमुख सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया और उड़ानों में देरी हुई.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि संभावित बाढ़ से उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कई टीमों को भी बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है, जिनमें मोहाली और फतेहगढ़ साहिब भी शामिल हैं.

पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने कहा कि इन इलाकों में सेना के जवानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्रियों, उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में जाने और लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं.

मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, ‘‘पंजाब में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर से नदी के किनारे बसे इलाकों में रह रहे लोगों को....'' उन्होंने कहा, ‘‘मैनें अपने सभी मंत्रियों, विधायकों, सभी जिलों के उपायुक्तों और एसएसपी को लोगों के बीच जाने के निर्देश दिए हैं.''

Advertisement

पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि मान के निर्देशों का पालन करते हुए जल संसाधन विभाग ने भारी बारिश से पैदा होने वाली किसी भी अवांछित स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है. हेयर ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर क्षेत्र में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है.

हरियाणा में अंबाला जिले से तीन नदियां मारकंडा, घग्गर और टांगरी खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि अंबाला छावनी के पास टांगरी तट के करीब रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में रोपड़ हेडवर्क्स से 1.45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया और बांध के फाटक खोल दिए गए हैं. सुखना झील के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बांध के दो फाटक खोले गए हैं.

घग्गर नदी और इसकी सहायक नदियों में रविवार को जलस्तर बढ़ गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत समेत कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जबकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में भी भारी बारिश हुई.

Advertisement

अधिकारियों के साथ स्थिति पर करीब से नजर रख रहीं पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने रविवार को अराई माजरा में बड़ी नदी के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश जारी किया.

पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हरियाणा के अंबाला में थोक कपड़ा बाजार की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया.

Advertisement

पंजाब के डेराबस्सी में भारी बारिश के कारण एक बहुमंजिला आवासीय परिसर के भूतल में पानी भर गया, जिससे पार्किंग में मौजूद वाहन डूब गए. सड़क पर पानी भर जाने के कारण आधिकारियों ने परिसर के कुछ निवासियों को नावों की मदद से निकाला.

मोहाली में उपायुक्त आशिका जैन ने रविवार को एक बैठक बुलाई और डेराबस्सी और खरड़ उप-मंडलों का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा. जैन ने मोहाली में राहत कार्यों और जल निकासी गतिविधियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपात फोन कॉल पर विशेष रूप से ध्यान दें और ग्रामीण व शहरी इलाकों में सुचारु जल निकासी सुनिश्चित करें.

उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमने त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से एहतियातन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह टीम को शामिल किया है. उन्हें मोहाली और अन्य उप-मंडलों में तैनात किया जाएगा और एक को डेराबस्सी के घग्गर नदी तटबंध के तिवाना बिंदु पर तैनात किया जाएगा.''

दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान चंडीगढ़ में 302.2 मिलीमीटर बारिश हुई.

बारिश के बाद दोनों राज्यों और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'Lady Zaheer Khan' के फैन हुए Master Blaster Sachin Tendulkar, Social Media पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article