केरल में कोच्चि समेत कई इलाकों में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी, तूफान की आशंका से अलर्ट

चेल्लानम, कन्नामाली, मानेसरी समेत कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Kerala Heavy Rainfall : कोच्चि समेत कई इलाकों में भारी बारिश (प्रतीकात्मक)
कोच्चि:

केरल के कोच्चि शहर समेत कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश (Kerala Heavy Rainfall) और जलजमाव हुआ. समुद्र में भी ऊंची लहरें उठीं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई थी. भारी बारिश से सामान्य जनजीवन ठप हो गया है. चेल्लानम, कन्नामाली, मानेसरी समेत कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.केरल में भारी बारिश के चलते पानी छोड़ने के लिए एर्नाकुलम डिस्ट्रिक्‍ट में Bhoothathankettu बांध के चार द्वार खोलने पड़े हैं.मौसम विभाग के अनुसार, लक्षद्वीप और उससे सटे दक्षिण पूर्ण अरब पर गहरे कम दबाव का क्षेत्र बना है, यह 15 मई, शनिवार को चक्रवाती तूफान ताउ ते का रूप ले सकता है. 

Advertisement

इसके उत्‍तर पश्चित दिशा में आगे बढ़ने तथा और मजबूत होने की संभावना है. अनुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 18 मई की शाम तक गुजरात और उससे सटे पाकिस्‍तान तक पहुंच सकता है.देश में अगले 24 घंटों में लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्‍सों के अलावा कोंकण और गोवा से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकते है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मध्‍य महाराष्‍ट्र में हल्‍की से मध्‍य बारिश हो सकती है. एक दो स्‍थानों पर भारी बारिश की आशंका भी जताई गइ है. पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई गई है. (skymetweather.com से भी इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrested: Baba Siddique Murder Case के आरोपी America की पुलिस के हत्थे चढ़ा