- दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मंगलवार को हुई भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ.
- दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर जैसे क्षेत्रों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई.
- IMD के अनुसार, 3 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना बनी रहेगी.
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में मंगलवार को भारी बारिश लोगों के लिए बेहिसाब परेशानी का सबब बन गई. एक ओर जहां दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गईं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और बिहार की राजधानी पटना में भी कमोबेश यही हाल है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं और लोगों को उसी होकर जैसे-तैसे गुजरना पड़ रहा है. एक वीडियो में तो लोग जलजमाव के बीच ही एक मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाते दिखे. बारिश और जलजमाव का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिला और लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा.
दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव
दिल्ली में मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और लोगों को सुबह के व्यस्त समय में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा. आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या हुई.
वहीं, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सड़कें ऐसी, जैसे नदियां हों... पैदल, बाइकसवार और कारों से लोग लबालब पानी से गुजरते हुए दिखे.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.5 डिग्री कम है.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश होने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी हिस्सों के लिए 'रेड अलर्ट' जबकि बाकी इलाकों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, तीन अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
पटना: बारिश के बाद 150 मोहल्लों में भरा पानी
पटना में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. सोमवार के बाद मंगलवार को भी भारी बारिश के बाद पटना जंक्शन, बोरिंग रोड समेत कई प्रमुख इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बन गई है. यहां तक कि अस्पताल परिसरों में भी पानी भर गया है, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खबरों के मुताबिक, 150 से अधिक मोहल्लों और कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति है.
पानी में स्ट्रेचर, स्ट्रेचर पर मरीज
पटना के सहयोग हॉस्पिटल में भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति हो गई, जिससे मरीज और तीमारदारों को परेशानी हुई. अस्पताल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें मरीज का स्ट्रेचर पानी में नजर आया.
मरीज को स्ट्रेचर पर रख कर परिजन पानी भरे परिसर से ही गुजरे. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद अक्सर यही हाल रहता है. बताया गया कि हॉस्पिटल से पानी निकालने का काम जारी है.
लगातार भारी बारिश के साथ-साथ शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम को भी जल-जमाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों और नालियों की उचित सफाई न होने के कारण बारिश का पानी ठीक से निकल नहीं पा रहा है. ऐसे में शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो रहा है. इसके अतिरिक्त, कुछ क्षेत्रों में सड़कों की चल रही खुदाई भी इस समस्या को बढ़ा रही है.