अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पूर्व सियांग में ‘हाई अलर्ट’

पूर्व सियांग के उपायुक्त (डीसी) तायी तग्गु ने मंगलवार को हालात का जायजा लिया और इन इलाकों में रहने वाले लोगों से नदी के पास जाने से बचने का अनुरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
ईटानगर:

अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सियांग नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके मद्देनजर पूर्व सियांग जिले के निचले इलाकों के लिए ‘हाई अलर्ट' जारी किया गया है. 

पूर्व सियांग के उपायुक्त (डीसी) तायी तग्गु ने मंगलवार को हालात का जायजा लिया और इन इलाकों में रहने वाले लोगों से नदी के पास जाने से बचने का अनुरोध किया. उन्होंने हालांकि, लोगों से बारिश से न घबराने की अपील की और कहा कि जल संसाधान एवं आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

तग्गु ने कहा, ‘किसी तरह के आसन्न खतरे के बारे में लोगों को पहले बता दिया जाएगा.' उन्होंने अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने और उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया.

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सांगपा ताशी ने कहा कि पासीघाट में सोमवार को 482 मिलीमीटर और मंगलवार को 480 मिलीमीटर बारिश हुई, जो पिछले 25 दिनों में सबसे अधिक है.

उन्होंने कहा, ‘‘सियांगनदी में जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन यह खतरे के निशान से नीचे है.' उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और उसने पासीघाट शहर में हर संवेदनशील इलाके का दौरा किया है.

पासीघाट जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता गोनोंग पर्टिन ने बताया कि वह केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के लगातार संपर्क में हैं.

Advertisement

राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता दबे परमे ने कहा कि पासीघाट-पनजिन मार्ग का 64 किलोमीटर का इलाक कटा हुआ है, जबकि कई जगहों पर गड्ढे और भीषण भूस्खलन के कारण पासीघाट-सिगर मार्ग बाधित है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Vande Mataram 150 Years: वन्दे मातरम के 150 साल, संसद में होगी चर्चा | Parliament Discussion
Topics mentioned in this article