कुदरत का कहर: हिमाचल में लैंडस्‍लाइड से हाईवे बंद, उत्तराखंड में अलर्ट, मुंबई पानी-पानी... और कहां कैसे हैं हालात?

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों, जबकि उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दोनों ही राज्‍यों के कुछ जिलों में स्‍कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल के 7 जिलों और उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
  • मंडी के पंडोह में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बाधित हो गया है. जरूरी न हो तो यात्रा न करें.
  • भारी बारिश को देखते हुए दोनों पहाड़ी राज्‍यों के कुछ जिलों में 12वीं तक के स्‍कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

उत्तर भारत के पहाड़ी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत के कहर की संभावना है. हिमाचल के मंडी में भारी बारिश के बीच लैंडस्‍लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों, जबकि उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दोनों ही राज्‍यों के कुछ जिलों में स्‍कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर राजस्‍थान और बिहार में भी भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आज के मौसम हाल. 

हिमाचल के 7 जिलों में अलर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में सोमवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चंबा, कुल्लू और शिमला के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 

लैंडस्‍लाइड से हाईवे बाधित, थुनाग में स्‍कूल बंद 

मंडी के पंडोह में देर रात से ही बारिश हो रही है. भारी लैंडस्लाइड से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया है. मौसम विभाग  ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. 

Advertisement

थुनाग में स्‍कूल बंद करा दिए गए हैं. भारी बारिश को देखते हुए मंडी के डीसी ने स्‍कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. भारी बारिश के चलते थुनाग में जानमाल की बहुत हानि हुई है. मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को सोलन, सिरमौर जबकि बुधवार को ऊना और बिलासपुर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. बाकी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

मंडी-कुल्लू एनएच बाधित, क्‍या करें यात्री? 

मंडी-पंडोह मार्ग पर लैंडस्‍लाइड और रुक-रुक कर गिर रहे पत्थरों के कारण 4 मील और 9 मील पर एकतरफा यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है. यात्रियों को इन क्षेत्रों से गुजरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण पंडोह-औट मार्ग कैंची मोड़ के पास अवरुद्ध है. स्थिति सामान्य होने पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. बहुत जरूरी होने पर लोगों को कटौला-कमंद होते हुए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

थुनाग में फिर बाढ़ जैसे हालात, उफान पर नदी

हिमाचल के मंडी जिले में एक बार फिर नदी उफान पर है. यहां लोगों के घरों के लिए खतरा बना हुआ है. 72 घंटे हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बारिश के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में आधी रात से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में लैंडस्लाइड से सड़कें बंद हैं. 

Advertisement

उत्तराखंड में भी भारी बारिश से खतरा 

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और उधमसिंहनगर जिलों में सोमवार को भारी और बहुत भारी बारिश की आशंका है. अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने कुछ जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है. 

12वीं तक के स्‍कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद 

ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी पर देहरादून जिले के जिलाधिकारी ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार केा नैनीताल जिले सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है. इसी के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार के लिए छुट्टी घोषित की है.

दिल्‍ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना है. एनसीआर समेत दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके बाद भी शायद ही लोगों को उमस से राहत मिले. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं उमस 80 प्रतिशत तक रह सकती है. 

राजस्‍थान में भारी बारिश ने लाई बाढ़ 

राजस्थान में मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और जैसलमेर समेत कई जिलों में चारों तरफ पानी ही पानी है. भारी बारिश के कारण के कारण तालाब और नदी उफान हैं. कई जगहे तो बारिश के चलते सड़कों के ऊपर पानी बह रहा है. प्रदेश में कई बांध भी ओवरफ्लो होने के करीब आ गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रदेश में बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक हाई लेवेल मीटिंग भी की. 

माउंट आबू में सबसे ज्‍यादा बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू तहसील में 145.0 मिमी हुई. इसके अलावा  61MM बारिश जोधपुर के बालेसर में हुई. बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही में भी रविवार को दिनभर हल्की बारिश हुई. वहीं, इन जिलों के कई इलाकों में 1 से 24 MM तक बारिश दर्ज हुई.  

बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में राजधानी पटना, भोजपुर, नालंदा, बेगूसराय सहित राज्य के दक्षिण और पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की आशंका है. ऐसे में किसानों से खेतों में काम करने से बचने की अपील की गई है. 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया   गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा

मुंबई में भारी बारिश, हाई टाइड का अलर्ट 

मुंबई में रविवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मुंबई में हाई टाइड की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से समंदर किनारे नहीं जाने की अपील की है. सोमवार को सुबह 9:19 बजे करीब 3.88 मीटर तक ऊंची लहरें उठी, वहीं रात 8:31 बजे के लिए 3.42 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में मुंबई और कोंकण में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.  

(इनपुट: वीडी शर्मा, समीर साह, किशोर रावत, पारस, एजेंसी)

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon: Air India Plane Crash और DGCA सुरक्षा खतरे में? राघव चढ़ा ने उठाया बड़ा मुद्दा