Watch : भारी बारिश के बाद हैदराबाद की सड़कों पर जलभराव, नाव लेकर निकले लोग

राज्य की राजधानी हैदराबाद में, अंबरपेट, कुकटपल्ली, मलकाजगिरी और मुशीराबाद और पुराने शहर सहित कई इलाकों से जलजमाव की सूचना मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हैदराबाद:

हैदराबाद में हफ्तों की चिलचिलाती गर्मी के बाद, बुधवार तड़के तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. बारिश के बाद पूरे तेलंगाना में भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं, इससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहां  भारी बारिश के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़कों पर पानी भरा हुआ दिख रहा है. एक वीडियो में लोग बारिश के बाद हुए जलभराव में नाव चलाते हुए दिख रहे हैं. 

शहर के काला पत्थर और याकूतपुरा जिले से भी जलजमाव की खबरें सामने आई हैं. नल्लाकुंटा में पेड़ उखड़ गए, जिससे कुछ संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा है. वहीं, कई जगह सड़कें अवरुद्ध हो गईं.

तेलंगाना के यादाद्री मंदिर जाने वाली एक नई सड़क भी धंस गई, जिससे मंदिर जाने वाली बस नहीं पहुंच पा रही हैं. इसकी वजह से तीर्थयात्रियों को चक्कर लगाकर कीचड़ वाली सड़क से गुजरना पड़ रहा है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने तेलंगाना की अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि मंचेरियल, जगतियाल, यादाद्री-भोंगिर, मेडचल-मलकाजगिरी और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई. 
मंचेरियल जिले के लक्सेटिपेट में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई, इसके बाद जगतियाल जिले के धर्मपुरी में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई.

हालांकि, बारिश के कारण जगतियाल, नलगोंडा, सिद्दीपेट और अन्य जिलों के किसानों को परेशानी हुई क्योंकि इससे खेतों में तैयार धान और बाजार केंद्रों में रखा हुआ स्टॉक भीग गया.

Advertisement

राज्य की राजधानी हैदराबाद में, अंबरपेट, कुकटपल्ली, मलकाजगिरी और मुशीराबाद और पुराने शहर सहित कई इलाकों से जलजमाव की सूचना मिली है.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article