Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के इलाके में जबरदस्त बारिश हुई है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पहले हल्की बारिश देखने को मिली और उसके बाद बारिश ने जोर पकड़ा. देखते ही देखते दिल्ली की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई. ऐसा ही हाल नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर के इलाकों का भी देखने को मिला है. आंधी से पहले कई इलाकों में आंधी आई. इसके कारण हर जगह धूल का आलम रहा. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद तेज बारिश ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को सराबोर कर दिया. मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. कई इलाकों से बारिश के वीडियो आए हैं. आप भी देखिए बारिश के यह वीडियो.
धौला कुआं इलाके में दिखा ऐसा नजारा
दिल्ली में जमकर बारिश के बाद कई इलाकों में सुबह के वक्त ही ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. तेजी से दौड़ने वाले वाहन पानी के बीच से रेंगने को मजबूर थे. दिल्ली के धौला कुंआ में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दिल्ली की व्यस्त मिंटो रोड पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति है. सड़क पर दूर तक पानी ही पानी नजर आता है.
सड़कों पर दिखा पानी ही पानी
दिल्ली एयरपोर्ट के पास वाहन बारिश के बाद रेंगते नजर आए. एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास सड़क पर पानी ही पानी नजर आया. इसके चलते वाहन चालकों को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ी.
बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. मोती बाग इलाके में सड़क पर पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए.
पहले हल्की फुहारें और फिर तेज बारिश
दिल्ली के कई इलाकों में शुरुआत में हल्की बारिश दर्ज की गई. उसके बाद ही बारिश में तेजी आई. दिल्ली के शास्त्री भवन के पास के इलाके से सामने आए वीडियो में सुनसान सड़क पर बारिश की बूंदें गिरती नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही दिल्ली के हुमायूं रोड पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है. यहां सड़क पर पानी भरा नजर आया है.
हरियाणा के झज्जर में भी पलटा मौसम
दिल्ली के साथ ही हरियाणा में भी मौसम ने पलटा खाया है. झज्जर में आंधी के बाद बारिश हुई है.
दिल्ली के अलावा मुंबई में भी कई जगहों पर बारिश हुई है. ईस्टर्न एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर बारिश के बीच से ट्रैफिक गुजर रहा है.