हिमाचल प्रदेश: संस्थानों को बंद करने को लेकर कांग्रेस-BJP के बीच विधानसभा में तीखी बहस

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर संस्थानों के लिए उचित प्रावधान नहीं बनाने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन के दौरान खोले गए संस्थानों को बंद करने को लेकर विधानसभा में बुधवार को तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि यह कदम एक खराब मिसाल कायम करेगा और उसके सभी फैसलों की भविष्य में समीक्षा की जा सकती है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने जवाब में कहा कि बंद संस्थानों को आवश्यकता के आधार पर खोला जाएगा. उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर इन संस्थानों के लिए उचित प्रावधान नहीं बनाने का आरोप लगाया.

सुक्खू ने कहा, "अप्रैल 2022 के बाद संस्थानों और कार्यालयों की अधिसूचना रद्द करना नीतिगत फैसला था और अब संस्थानों को आवश्यकता के आधार पर फिर से खोलने का फैसला भी लिया जा रहा है."

Featured Video Of The Day
West Bengal में बाबरी और गीता विवाद के बीच, Sukanta Majumdar का TMC नेता पर बड़ा आरोप
Topics mentioned in this article