चंडीगढ़, दिल्ली, चूरू, मुर्शिदाबाद और बांकुड़ा में गर्मी का कहर, जानें- आपके शहर का हाल

देश के कई हिस्सों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दो दिन तक लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

भारत में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. देश के बड़े हिस्से में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उन शहरों की सूची जारी किया है जहां उच्चतम तापमान दर्ज किया गया.  जिसमें शीर्ष रैंकिंग वाले शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. लिस्ट में प्रथम दो स्थानों पर पश्चिम बंगाल का शहर मुर्शिदाबाद और बांकुड़ा रहा है. मुर्शिदाबाद में तापमान 43 डिग्री दर्ज किए गए हैं. वहीं बांकुड़ा में तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. 

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन लू की स्थिती बनी रही. सूची में पांचवें स्थान पर है. गुजरात में अहमदाबाद, राजस्थान का चूरू, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी तापमान 40 डिग्री  सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.आईएमडी ने "बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश" का अनुमान जताया है, जिससे दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना जतायी है.  बिहार  के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है.  कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गुरुवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी. 

Advertisement

आईएमडी ने जारी किया अर्लट

आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 17 अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा और 18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. पूर्वी उत्तर प्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है.  18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में 18-19 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

त्रिपुरा में जबरदस्त गर्मी की वजह से कल से 23 अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूल बंद

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Bikaner Visit: Pakistan को हर हमले की...Pahalgam Attack के बदले पर क्या बोले पीएम मोदी
Topics mentioned in this article