भारत के हालात से दिल टूट गया : सुंदर पिचई, सत्या नडेला ने भारत से किया मदद का वादा

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के मौजूदा संकट से वह 'टूट' गए हैं, और उनकी कंपनी राहत कार्यों तथा ऑक्सीजन उपकरण खरीदने में सहयोग के लिए अपने संसाधनों तथा तकनीक का प्रयोग करती रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सुंदर पिचई ने ट्वीट किया है कि उनकी कंपनी मेडिकल सप्लाई, हाई-रिस्क समुदायों की मदद तथा घातक वायरस के बारे में अहम जानकारी के प्रसार के लिए UNICEF तथा गिव इंडिया को 135 करोड़ रुपये देगी...

गूगल के CEO सुंदर पिचई तथा माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला ने कोरोनावायरस के भयावह संकट के दौरान बेतहाशा भर चुके अस्पतालों और ज़रूरी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की मदद का आशावासन दिया है.

सुंदर पिचई ने ट्वीट किया है कि उनकी कंपनी मेडिकल सप्लाई, हाई-रिस्क समुदायों की मदद तथा घातक वायरस के बारे में अहम जानकारी के प्रसार के लिए UNICEF तथा गिव इंडिया को 135 करोड़ रुपये देगी. उन्होंने लिखा, "भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं..."

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के मौजूदा संकट से वह 'टूट' गए हैं, और उनकी कंपनी राहत कार्यों तथा ऑक्सीजन उपकरण खरीदने में सहयोग के लिए अपने संसाधनों तथा तकनीक का प्रयोग करती रहेगी.

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने अमेरिका सरकार का शुक्रिया भी अदा किया, जिसने संकट की घड़ी में भारत की मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, "भारत में मौजूदा हालात से दिल टूट गया है... मैं आभारी हूं कि अमेरिकी सरकार मदद कर रही है... माइक्रोसॉफ्ट अपनी आवाज़, संसाधन तथा तकनीक का इस्तेमाल राहत कार्यों और अहम ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन उपकरणों को खरीदने में मदद के लिए करती रहेगी..."

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview