ट्रांसप्लांट के लिए 12 मिनट में हृदय को दिल्ली एयरपोर्ट से पहुंचा दिया गया एम्स

यह दूरी मात्र 12 मिनट में तय की गई जबकि सामान्य परिस्थितियों में यह दूरी तय करने में 35 से 40 मिनट का समय लगता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्रतिरोपण के लिए लाए गए  को हवाई अड्डे से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जा रही एंबुलेंस के लिए 18 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराया. अधिकारियों ने बताया कि हृदय को वडोदरा से लाया गया था और हवाई अड्डे के टर्मिनल दो से एम्स तक इसे पहुंचाने में मात्र 12 मिनट का समय लगा.

पुलिस ने बताया कि एम्स ने सूचित किया कि मानव हृदय वडोदरा से दिल्ली प्रतिरोपण के लिए लाया जा रहा है और तेजी से अस्पताल पहुंचाने के लिए हवाई अड्डे से एम्स अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर की जरूरत है ताकि समय बर्बाद नहीं हो.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया इसके तुरंत बाद यातायात पुलिस हरकत में आई और निर्धारित कॉरिडोर में अधिकारियों की तैनाती की गई.

उन्होंने बताया कि 18.5 किलोमीटर के पूरे रास्ते में यातायात पुलिस का निरीक्षक एंबुलेंस के आगे चला और यह दूरी मात्र 12 मिनट में तय की गई जबकि सामान्य परिस्थितियों में यह दूरी तय करने में 35 से 40 मिनट का समय लगता.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra के Sangli पहुंचा Election Carnival, जनता की मांग, भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दें
Topics mentioned in this article