(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
हेल्थ और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने कर्नाटक में बेचे जाने वाली कई दवाइयों और कॉस्मैटिक के सैंपल इकट्ठे किए और उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा. इसके बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसमें 15 प्रोडक्ट्स लोगों के इस्तेमाल के लिए अनफिट पाए गए और इन्हें न इस्तेमाल करने के लिए एक पब्लिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
ये दवाइयां पाईं गई अनसेफ:
- कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आईपी - अल्ट्रा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड
- कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आईपी - टॉम ब्राउन फार्मासुटिकल प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड
- पोमोल-650 (पैरासिटामॉल टैबलेट आईपी 650 एमजी) - एबान फार्मासुटिकल प्राइवेट लिमिटड द्वारा मैनुफैक्चर्ड
- मीटू क्यू7 सिरप - बायोन थेराप्यूटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनुफैक्चर्ड
- स्टरिल डिल्यूएंट फॉर रीकॉन्स्टीट्यूशन ऑफ एनडी, आईबीडी, आईबीडी+ कॉम्बिनेशन वैक्सीन फॉर पोल्ट्री, मल्टि-डोस वायल 200 एमएल - सेफ पैरेंट्रलस प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- स्पैनप्लॉक्स-ओडी टैबलेट - इंडोरामा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- पैंटोकोट-डीएसआर - स्वेजेन फार्मासुटिकल प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन आईपी 0.9% w/v (NS) - पंशिका इंजेक्टेबल्स प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- इसी जैसा, केवल दूसरा बैच
- अल्फा लिपोइक एसिड, फोलिक एसिड, मेथिलकोबालामिन, विटामिन बी6 और विटामिन डी3 टैबलेट - ईस्ट अफ्रीकन (इंडिया) ऑवरसीज द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- O शांती गोल्ड क्लास कुमकुम - एन रंगा राव एंड सन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- पीरासिड-O ससपेंशन - रेडनेक्स फार्मासुटिकल्स प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- ग्लिमिज-2 - केएनएम फार्मा प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- आइरन सकरोज इंजेक्शन यूएसपी 100 एमजी (इरोगेन)- रीगेन लैबोरेट्ररीज द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
- कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आईपी - ओटसुका फार्मासुटिकल इंडिया द्वारा मैनुफैक्चर्ड.
Featured Video Of The Day
बिहार चुनाव: Nitish-Tejashwi नहीं, ये 7 मुद्दे तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार? | Bihar Election 2025