साठ से अधिक देशों के मिशनों के प्रमुख कल हैदराबाद की बायोटेक कंपनियों का दौरा करेंगे

मिशन प्रमुखों का दल हैदराबाद की भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई जैसी अग्रणी बायोटेक कंपनियों का दौरा करेगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले माह पीएम मोदी ने भारत बायोटेक का दौरा किया था (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

नौ दिसंबर को साठ से अधिक देशों के मिशन प्रमुखों को हैदराबाद की बॉयोटेक कंपनियों के दौरे पर ले जाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय की कोविड-19 के हालात पर छह नवंबर की ब्रीफिंग के क्रम में भारत में संचालित विदेशी मिशनों के प्रमुखों के लिए नौ दिसंबर को एक यात्रा आयोजित की जा रही है.

यह दल हैदराबाद की भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई जैसी अग्रणी बायोटेक कंपनियों का दौरा करेगा. यह अपने तरह की पहली यात्रा है और इसके बाद अन्य शहरों में सुविधाओं को देखने के लिए दौरे होंगे.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में और पूरी मानवता की मदद करने के लिए किया जाएगा. हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. भारत की वैक्सीन के विकास के प्रयासों में बहुत रुचि है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है. 

Featured Video Of The Day
Sara Ali Khan EXCLUSIVE Interview: भारत के इस छोटे से शहर के प्यार में हैं सारा अली खान