पति घर पर पहनता है साड़ी-औरतों की तरह करता है मेकअप, पत्‍नी ने अलग होने की दी अर्जी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके की एक 29 वर्षीया महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति, औरतों की तरह हरकतें करता है. महिलाओें की तरह कपड़े पहनता है. घर में साड़ी पहनना पसंद करता है और रात में उसके मेकअप का इस्‍तेमाल कर औरतों की तरह तैयार होता है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पति की इन हरकतों से आजिज आ चुकी यह महिला अब उससे अलग होना चाहती है. गौरतलब है कि पति और पत्‍नी दोनों ही आईटी सेक्‍टर से जुड़े हैं.

महिला के मुताबिक इन दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी लेकिन दोनों के संबंध कभी पति-पत्‍नी जैसे नहीं रहे. उसके मुताबिक दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन पति की हरकतें शुरुआत से ही अजीबोगरीब किस्‍म की थीं. वह घर पर महिलाओं की तरह रहना पसंद करता. दिन में वह काम पर जाता और रात में आकर महिलाओं की तरह ड्रेस धारण कर लेता.

जब वह उसकी हरकतों से तंग आ गई तो काउंसलर की मदद ली. लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. अब वह महिला किसी भी हालत में पति के साथ नहीं रहना चाहती और उससे अलग होना चाहती है.
Featured Video Of The Day
Allahabad High Court ने 27 बार टाली जमानत की सुनवाई तो Supreme Court ने फटकार लगाई