शंभू बॉर्डर से पहले तंबू उखाड़े, अब बैरिकेड्स पर चलाया बुलडोजर, किसानों पर पंजाब-हरियाणा पुलिस का एक्शन जारी

Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर 13 महीने से धरने पर बैठे किसानों के अस्थायी मंच को बुधवार को पुलिस ने हटा दिया था. उनके रहने के लिए बनाए गए तंबू आदि को भी हटा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स पर चला बुलडोजर

पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को बुधवार देर शाम शंभू और खनौरी बॉर्डर (Shambhu Border) पर धरना स्थलों से हटाया और गुरुवार तड़के हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को बुलडोजर से तोड़ दिया. यहां पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.

ये भी पढ़ें-13 महीने बाद खाली हुआ शंभू बॉर्डर, पंजाब पुलिस ने किसानों को हटाया; कई बड़े नेता हिरासत में

बुधवार को पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेतत कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था. पुलिस सूत्रों ने बुधवार देर रात बताया कि अस्थायी ढांचों और मंचों को हटाने तथा किसानों द्वारा खड़ी ट्रॉलियों और अन्य वाहनों को हटाने के बाद प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया गया है.

Advertisement

Advertisement

बाधित सड़कों पर यातायात कब बहाल होगा?

यह पूछे जाने पर कि बाधित सड़कों पर यातायात कब बहाल होगा, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब की तरफ की सड़क खाली होने के बाद यातायात की बहाली इस बात पर निर्भर करेगी कि हरियाणा सरकार अवरोधक कब हटाती है.पंजाब के पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ही कह दिया था कि ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है. पूरी सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. जैसे ही उनकी तरफ से रास्ता खुलेगा, हाईवे पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी. हमें किसी भी तरह का बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोई विरोध नहीं हुआ. किसानों ने अच्छा सहयोग किया और वे खुद ही बसों में बैठ गए.

Advertisement

13 महीने से धरने पर बैठे किसानों को हटाया

बता दें कि शंभू बॉर्डर पर किसान 13 महीने से धरने पर बैठे थे. बुधवार को पुलिस ने बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी मंच को हटा दिया. उनके रहने के लिए बनाए तंबू आदि को भी हटा दिया था. अब बैरिकेडिंग पर बुलडोजर चला दिया गया है.  

Advertisement

डल्लेवाल समेत 200 किसान नेता हिरासत में

इससे पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर सहित करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया गया था.  आंदोलन कर रहे किसानों पर पंजाब पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की बीजेपी, कांग्रेस शिरोमणि अकाली दल सहित अन्य दलों ने नेताओं ने आलोचना की.

13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच करने से रोके जाने के बाद पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) सीमा पर डेरा डाले हुए थे.