हरियाणा ने लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ाया, पांबदियों में और ढील का ऐलान किया

कोविड बचाव नियमों का सख्ती से पालन करते हुए शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अब 50 तक मेहमान शामिल हो सकते हैं. पहले यह संख्या 21 तक सीमित थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड-19 लॉकडाउन में एक और सप्ताह का विस्तार देते हुए इसे 28 जून तक बढ़ा दिया. हालांकि, शादी समारोह और अंतिम संस्कार पर लागू पाबंदियों में ढील देन की भी घोषणा की है. कार्यालय भी अब पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे. 

मुख्य सचिव विजयी वर्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कोविड बचाव नियमों का सख्ती से पालन करते हुए शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अब 50 तक मेहमान शामिल हो सकते हैं. पहले यह संख्या 21 तक सीमित थी.

दिल्ली अनलॉक होते ही हफ्तों से घरों में बंद लोगों का उमड़ा हुजूम, वीकेंड पर मॉल-मार्केट में भारी भीड़

इसके मुताबिक, कारपोरेट कार्यालय को पूरी क्षमता से संचालित किया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों समेत अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना होगा. साथ ही कार्यालयों को नियमित तौर पर सेनेटाइज करना होगा.

आदेश के मुताबिक, राज्य में अभी स्विमिंग पूल एवं स्पा बंद ही रहेंगे जबकि क्लब हाउस, रेस्त्रां और गोल्फ कोर्स के बार 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं.

यूपी में 2 माह बाद रेस्तरां-मॉल कल से खुलेंगे, दुकानों-बाजारों को कई और छूट मिलेंगी

साथ ही आदेश में कहा गया, 'कोविड संक्रमण के नए मामलों एवं संक्रमण की दर में कमी आयी है. हालांकि, कोविड महामारी की रोकथाम के मद्देनजर बचाव एवं सावधानी उपायों को जारी रखते हुए 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' को एक और सप्ताह के लिए विस्तार दिया गया है जोकि राज्य में 21 जून सुबह पांच बजे से 28 जून सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.' हरियाणा सरकार ने सातवीं बार लॉकडाउन को विस्तार देने की घोषणा की है.

दिल्ली में लॉकडाउन खुलते ही दिखने लगी है लोगों की भारी भीड़

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से
Topics mentioned in this article