हरियाणा : अंबाला निकाय चुनावों में हार पर बोले BJP नेता- 'हमारे वोटर्स छुट्टी पर गए थे इसलिए कम पड़े वोट'

हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को अंबाला में मेयर पद की सीट से हाथ धोना पड़ा है. पार्टी प्रवक्ता संजय शर्मा ने हार के कारणों में से लोगों को छुट्टी पर होना भी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीजेपी प्रवक्ता संजय शर्मा ने अंबाला में हार के गिनाए कारण.
चंडीगढ़:

Haryana Civic Body Polls : अंबाला निकाय चुनावों में बीजेपी की करारी शिकस्त हुई है, जिसके बाद गुरुवार को अंबाला के बीजेपी विधायक असीम गोयल और बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी वंदना शर्मा के पति और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी हार का कारण बताया. हालांकि, पार्टी ने हार के पीछे की जो मुख्य वजह बताई उस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि बीजेपी का मानना है कि 25, 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी की वजह से बीजेपी के वोटर्स छुट्टी पर थे, इसलिए उसको वोटों पर असर पड़ा है. हालांकि, असीम गोयल ने माना कि किसान आंदोलन और बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष से भी पार्टी को नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि बुधवार को अंबाला निकाय चुनावों के नतीजों में बीजेपी को मेयर पद की सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अंबाला में 20 पार्षद पदों पर भी सिर्फ 8 पर ही बीजेपी जीत पाई है. निकाय चुनावों में मिली इस हार के बाद गुरुवार को बीजेपी विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'पार्टी अपने स्तर पर हार पर मंथन करेगी, लेकिन फिलहाल बीजेपी के खिलाफ एक झंडे के नीचे इकट्ठा हुआ विपक्ष भी बीजेपी की हार का कारण रहा.' विधायक ने कहा कि 'आज विरोधी चाहते हैं कि पहले बीजेपी से निपट लें आपस में बाद में निपट लेंगे.'

 यह भी पढ़ें: हरियाणा: लोकल चुनावों पर किसान आंदोलन का असर! अपने ही गढ़ में हारी BJP की सहयोगी

Advertisement

वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि  25, 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी की वजह से सिर्फ बीजेपी का ही वोट बैंक शहर से बाहर घूमने गया था, जिसकी वजह से मतदान के प्रतिशत में भी कमी आई. 

Advertisement

लेकिन पार्टी को दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का दंश भी झेलना पड़ रहा है. गोयल ने भी माना कि किसान आंदोलन उनकी हार की वजह रहा है. उसके साथ-साथ जिला स्तरों पर भी बीजेपी के खिलाफ किसानों की नाराजगी भी अंबाला में बीजेपी की हार का कारण रही है. 

Advertisement

हरियाणा में पार्टी के सहयोगी पार्टी को भी कम झटका नहीं लगा है. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी हिसार के उकालना और रेवारी के धरुहेरा में अपने घर के मैदान में चुनाव हार गई है. बड़ी बात यह है कि विधानसभा चुनावों के अगले साल ही पार्टी को स्थानीय निकाय चुनावों में ऐसी हार का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

Video: हरियाणा के निकाय चुनाव में BJP-JJP को झटका

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.