लड़की का पीछा करने के आरोप में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और जांच जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: हरियाणा में एक लड़की का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में हरियाणा में भाजपा इकाई के प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने भाजपा प्रमुख सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार पर कल रात उसका पीछा करने का आरोप लगाया था. बाद में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सतीष कुमार ने कहा, "हमने विकास और आशीष दोनों को गिरफ्तार किया था और बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया."

पढ़ें : छेड़खानी के आरोपी ने जेल से आने के बाद पीड़ित लड़की के पिता को 24 बार चाकू घोंपा

उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता से क्षेत्र के मजिस्ट्रेट के सामने यहां बयान दर्ज कराने को कहा गया है. संबंधित लड़की एक आईएएस अधिकारी की बेटी है. उपाधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है.

VIDEO : यूपी में पुलिस ने कुछ ऐसे ली मनचलों की ख़बर

लड़की के बयान दर्ज कराने के बाद और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है. सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और जांच जारी है. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव पर Rajnath Singh की तीनों सेना चीफ के साथ अहम बैठक
Topics mentioned in this article