हरजीत लड्डी की कपिल शर्मा से दुश्मनी क्यों? जानें किस बात से खफा है खालिस्तानी आतंकी

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाला हरजीत सिंह लड्डी एक खालिस्तानी आतंकवादी है और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता है. लड्डी कनाडा में बैठकर भारत में लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kapil Sharma Cafe Firing: हरजीत सिंह लड्डी ने कहा कि कपिल शर्मा ने सार्वजनिक माफी नहीं मागी तो इससे बुरा अंजाम होगा.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की घटना हुई है, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है.
  • हरजीत सिंह लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, जो पाकिस्तान में ISI के इशारे पर काम करता है.
  • लड्डी ने कपिल शर्मा पर निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक माफी न मांगने पर बुरा अंजाम करने की धमकी दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्‍टोरेंट पर बीती रात फायरिंग की गई है. इस हमले की जिम्‍मेदारी खालिस्‍तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. साथ ही लड्डी ने कपिल शर्मा को इससे भी बुरे अंजाम की धमकी दी है. लड्डी भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है. इस हमले में किसी भी व्‍यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि हमले के कारण दहशत जरूर पैदा हो गई है. आइए जानते हैं कि हरजीत सिंह लड्डी कौन है और आखिर उसकी कपिल शर्मा से क्‍या दुश्‍मनी है. 

हरजीत सिंह लड्डी एक खालिस्तानी आतंकवादी है और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता है. लड्डी पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है और काफी पहले ही देश छोड़कर भाग गया था. वह लगातार कनाडा में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. 

टारगेट किलिंग और कई बड़े हमलों का आरोपी

टारगेट किलिंग के अलावा उसने कई बड़े आतंकी हमले करवाए हैं और कई हमलों का मास्टरमाइंड है. पुलिस के मुताबिक, हरजीत सिंह लड्डी पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के साथ मिलकर भारत के खिलाफ ISI के इशारे पर काम कर रहा है. हरजीत सिंह लड्डी पर 2024 में एनआईए ने 10 लाख रुपए का नाम रखा था और वह NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादी है.  

Advertisement

माफी नहीं मांगी तो बुरा होगा अंजाम: लड्डी  

हरजीत सिंह लड्डी का दावा है कि कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया था. इसी बात से वह नाराज चल रहा था. उसने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से बात करने की कोशिश की, लेकिन मैनेजर की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उसने कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग की. साथ ही उसका यह भी कहना है कि अगर कपिल शर्मा पब्लिकली माफी नहीं मांगेंगे तो इससे भी बुरा अंजाम होगा. 

Advertisement

'कैप्‍स कैफे' का हाल ही में भव्य उद्घाटन हुआ था और यह कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. कैफे की फायरिंग की घटना में कोई भी शख्‍स घायल नहीं हुआ है. इस हमले के बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है. 

Topics mentioned in this article