हरिद्वारः गंगा की तेज धार में डूब रहे थे अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा, देवदूत बनी PAC टीम ने बचाई जान, VIDEO

हरिद्वार में गंगा की तेज धार में डूबते अर्जुन पुरस्कार विजेता भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा को बचाने को वीडियो सामने आया है. 40वीं पीएसी ने हरकी पेड़ी पर दीपक हुड्डा का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर की पौड़ी पर गंगा की तेज धार में डूबते कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा का रेस्क्यू.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा गंगा की तेज धार में बह गए थे.
  • आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम ने दीपक हुड्डा को समय रहते बहादुरी से सुरक्षित बाहर निकाला.
  • दीपक हुड्डा कबड्डी के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी हैं, उनकी पत्नी स्वीटी बूरा बॉक्सर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Haridwar Ganga Rescue Video: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि घटनास्थल पर तैनात आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की टीम ने समय रहते बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गंगा की तेज धार में बहते दीपक हुड्डा के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है.

यह राहत कार्य तेज बहाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिससे एक अनमोल जीवन सुरक्षित बचाया जा सका.

Advertisement

दीपक हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा इंटरनेशनल बॉक्सर

बता दें कि दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी के पूर्व कप्तान हैं और भारत को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गौरव दिला चुके हैं. उनकी पत्नी स्वीटी बूरा स्वयं एक इंटरनेशनल बॉक्सर हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. हालांकि कुछ दिनों पहले इस स्पोर्ट्स कपल के रिश्ते में खटास की बात सामने आई थी.

Advertisement

कावड़ मेले के दौरान गंगा नदी में कांवड़ियों के बह जाने की घटनाएं ज्यादा हो जाती हैं. इसलिए हरिद्वार पुलिस द्वारा SDRF हो या फिर जल पुलिस साथ ही PAC को भी अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाता है.

Advertisement

इस साल अभी तक 150 कावड़ियों को बचा चुकी SDRF

इस बार बात अगर एसडीआरएफ की करें तो डेढ़ सौ से अधिक कांवड़ियों को एसडीआरएफ द्वारा अब तक इस कवर मिले दो के दौरान मां गंगा की नदी में डूबने से बचाया जा चुका है. वहीं 2024 कावड़ मेले में ढाई सौ के करीब कांवरियों को एसडीआरएफ द्वारा पावर मेले में डूबने से बचाया गया था.

Advertisement

यह भी पढे़ं - हर की पौड़ी पर गंगा की तेज धार में डूबते युवक को देवदूत बनकर बचाया, देखें- रेस्क्यू का VIDEO

Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: Camera में कैद हुआ कुदरत का क़हर! आइसलैंड में फटा ज्वालामुखी, देखें रौद्र रूप