बेकाबू रफ्तार का कहर! हरिद्वार में डिवाइडर से टकराई कार, उड़े परखच्चे, एक की मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार का दरवाजा इस टक्कर से कई मीटर दूर जा गिरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, एक की मौत
हरिद्वार:

उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हरिद्वार के रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से कार की हुई टक्कर में एक शख्स की मौत हो जबकि कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक की पहचान शगुन अग्रवाल के रूप में की है. घटना में घायल हुए दो लोगों को पास के अस्तापताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये घटना तेज रफ्तार की वजह से हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार का दरवाजा इस टक्कर से कई मीटर दूर जा गिरा. घटना में घायल हुए शख्स की पहचान यीशु के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की है. इस घटना में घायल दूसरे शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 

Featured Video Of The Day
Delhi के Azadpur में फल विक्रेता पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से किया हमला| BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article