गैंगरेप की शिकार नाबालिग हुई गर्भवती, परिवार ने केस दर्ज कराया, एक गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
लखनऊ:

हापुड के कोतवाली क्षेत्र के गांव में पानी लेने गई एक नाबालिग किशोरी से दो युवकों ने गैंगरेप (Gangrape)किया. गर्भवती होने पर पीड़िता ने थाने में युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, हापुड कोतवाली के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी गांव में ही घर के पास छह माह पहले पानी लेने गई थी तभी गांव के ही अभिषेक ने अपने दोस्त शेंकी के साथ रेप किया, इसके कारण पीड़िता गर्भवती हो गई. 

पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना
Topics mentioned in this article