1983 में ली थी 241 अमेरिकियों की जान, हिजबुल्‍लाह कमांडर फउद को अब इजरायल ने मार गिराया

फउद शुकर को हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का करीबी विश्वासपात्र माना जाता था. साल 2016 में सीरिया में वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह कमांडर, मुस्तफ़ा बदरेद्दीन की हत्या के बाद, फउद शुकर ने उनकी जगह ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिज़बुल्लाह का टॉप सैन्य कमांडर ढेर...
यरुशलम:

इज़रायल ने बेरुत शहर के दक्षिणी हिस्से में जो बड़ा हवाई हमला किया है, उस हमले में उनसे हिजबुल्लाह के टॉप मिलिटरी कमांडर फउद शुकर जिसे कि अल हाज़ी मोहसीन के नाम से भी जाना जाता है, उसे ढेर करने का दावा किया है. हालांकि, अभी हिजबुल्लाह या लेबनान की तरफ़ से इस पर कुछ नहीं कहा गया है. शुरुआती कंफ्यूज़न के बाद आईडीएफ़ ने फउद शुकर की मौत की पुष्टि अपनी तरफ़ से की है. इस हमले में एक महिला और दो बच्चों के मारे जाने की भी ख़बर है. 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

बेरुत में अमेरिकी मेरीन कैंप पर हमले का दोषी 

इस हमले के बाद हिजबुल्लाह की तरफ़ से जवाबी हमले की आशंका के मद्देनज़र इज़राइल ने अपने एयर स्पेस का कुछ हिस्सा बंद करने का फ़ैसला किया है. इज़राइल की सेना स्टेट ऑफ़ अलर्ट जारी किया है और ख़ासतौर पर लेबनान की सीमा के नज़दीक रहने वालों के लिए सावधान रहने और बम शेल्टर्स में ही रहने की सलाह दी है. बेरुत पर हुए इस हमले को इज़राइल की तरफ़ से हुआ, अब तक सबसे बड़ा हमला माना जा सकता है, क्योंकि इसमें हिज्बुल्लाह के टॉप सैन्य कमांडर की जान गई है. फउद शुकर हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह का वरिष्ठ सलाहकार भी था और उनके तमाम सैन्य ऑपरेशन का इंचार्ज भी. उसे 1983 में बेरुत में अमेरिकी मेरीन कैंप पर हमले का भी ज़िम्मेदार माना गया, जिसमें 241 अमेरिकी सर्विसमेन की जान गई थी. एफ़बीआई ने उस पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था.

अमेरिका ने दी धमकी 

इज़राइल ने फउद शुकर को शनिवार को गोलान हाइट्स इलाक़े में हुए हमले का ज़िम्मेदार बताया है, जिसमें फुटबॉल ग्राउंड में खेल रहे 12 बच्चों की जान गई और 30 से अधिक घायल हुए. ये अरबी भाषी द्रुज समुदाय की बस्ती पर हुआ हमला था और इज़राइल ने कहा था कि हिजबुल्लाह को इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. उस समय इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर थे. वे अपना दौरा समय से पहले ख़त्म कर लौटे. लौटते हुए उन्होंने भी हिजबुलाह को बड़ी क़ीमत चुकाने की धमकी दी थी. 

Advertisement

हिजबुल्लाह ने तमाम रेड लाइन क्रास की

धुर दक्षिण पंथी नेता और इज़राइल के वित्त मंत्री स्मोत्रित ने तो सीधे हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के सिर से इसकी क़ीमत चुकाने की बात की थी. तब विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हिजबुल्लाह ने तमाम रेड लाइन क्रास कर दी हैं और अब रक्षा मंत्री गैलेंट ने भी वही दोहराया है. नेशनल सिक्‍योरिटी मिनिस्टर बेन ग्वीर ने एक्स पोस्ट पर लिखा है- हर कुत्ते का एक दिन होता है. (Every dog shall have a day). इज़राइल के तेवर से साफ़ है कि वो हिजबुल्लाह को और अधिक निशाना बनाएगा. इससे पूर्ण युद्ध का एक और मोर्चा खुलने की आशंका बढ़ गई है, जो कि अमेरिका जैसा देश नहीं चाहता. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 40 करोड़ रखा था इनाम, कौन है फउद शुकर, जिसे मार इजरायल ने पूरा किया इंतकाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article