मध्य प्रदेश : ग्वालियर में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में शख्स गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के हनुमाननगर इलाके में एक शख्स को अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस ने दी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ग्वालियर में बेटी से रेप के आरोप में पिता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के हनुमाननगर इलाके में एक शख्स को अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस ने दी.

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित सांघी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "हमने एक शख्स को शराब के नशे में अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के लिए गिरफ्तार किया है... आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 तथा POCSO एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है..." घटना ग्वालियर के गोला मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले हुई.

पुलिस के मुताबिक, 14-वर्षीय लड़की के साथ उसी के पिता ने शराब के नशे में कथित रूप से दुष्कर्म किया. नाबालिग बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां अलग रहती है, और वह अपनी छोटी बहन के साथ पिता के साथ रहती है. पिता नशे की हालत में पिछले कई दिन से कथित रूप से उसके साथ बलात्कार कर रहा था, और किसी को भी बताने पर जान से मार डालने की धमकी भी देता था. चाइल्ड हेल्पलाइन ने घटना की जानकारी संबद्ध पुलिस थाने को दी, जिसके बाद पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India
Topics mentioned in this article