गुरुग्राम: मामूली सी बात पर बच्चों के सामने पत्नी ने कर दी इंजीनियर पति की हत्या

गुरुग्राम (Gurugram) के न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हत्या (Murder) का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने इंजीनियर पति की बच्चों के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुरुग्राम में मामूली सी बात पर पत्नी ने कर इंजीनियर पति की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुरुग्राम:

गुरुग्राम (Gurugram) के न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हत्या (Murder) का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने इंजीनियर पति की बच्चों के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस (Gurugram Police) ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच विवाद के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. 

दिल्ली में बच्चे को बेचकर पुलिस में की चोरी की रिपोर्ट, कानपुर से पकड़े गए लोग

न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में ज्योतिपार्क इलाके में सचिन (39) उनकी पत्नी गुंजन और अपने दो बच्चों के साथ लंबे समय से रह रहे थे. सचिन पेशे से इंजीनियर थे. पत्नी गुंजन भी किसी कंपनी में कार्यरत है. कल शनिवार की रात सचिन और गुंजन के बीच झगड़ा होने लगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विवाद इतना बढ़ा की गुंजन ने सचिन को मारने के लिए चाकू उठा लिया.

सचिन ने गुंजन के हाथ से चाकू छीनना चाहा, इसी दौरान चाकू उसके सीने में जा लगा. इसके तुरंत बाद गंभीर अवस्था में सचिन को उसका भाई मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचा. ज्यादा खून बह जाने की वजह से सचिन की मौत हो गई. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

IPS बनकर 100 से ज्यादा लोगों से ठगे 1.5 करोड़, गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व पत्रकार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंजीनियर और उसकी पत्नी के झगड़े के बीच उनके दोनों बच्चे भी वहीं मौजूद थे. मां-बाप के बीच हुए खूनी संघर्ष और पिता की मौत के बाद से दोनों बच्चे सहमे हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Ahmedabad Visit: राहुल गांधी का एक और 'सेल्फ गोल'? | Congress | NDTV India
Topics mentioned in this article