किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने राजनीतिक पार्टी बनाई, पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

गुरनाम सिंह चढूनी का किसान संगठन हरियाणा भारतीय किसान यूनियन उन 40 दलों में शामिल था. मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से भी ज्यादा लंबे वक्त तक चले किसान आंदोलन की अगुवाई की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संयुक्त किसान मोर्चा के सक्रिय सदस्य रहे हैं गुरनाम सिंह चढूनी
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में शामिल नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने शनिवार को अपनी राजनीतिक पार्टी लांच कर दी. चढ़ूनी ने ऐलान किया कि उनका दल पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में उम्मीदवार उतारेगा. गुरनाम सिंह चढ़ूनी 40 किसान संगठनों वाले संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) के सक्रिय सदस्य थे. उनका किसान संगठन हरियाणा भारतीय किसान यूनियन उन 40 दलों में शामिल था. मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से भी ज्यादा लंबे वक्त तक चले किसान आंदोलन की अगुवाई की थी. 

'सब्र का बांध टूट चुका, अब संसद कूच करेंगे' : NDTV से किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

चढ़ूनी ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का हमारा इरादा इसे साफ स्वच्छ और ईमानदार लोगों को आगे लाने का है, ताकि वो जनता की सेवा कर सकें.  हालांकि चढ़ूनी ने साफ कर दिया कि वो खुद पंजाब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. किसान नेता ने स्पष्ट किया कि किसी अन्य दल से गठबंधन को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है, लेकिन उनकी पार्टी सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रयास करेगी.

किसान नेताओं और हरियाणा सरकार की बातचीत विफल, चार घंटे चली चर्चा

उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े राजनीतिक दल पूंजीवादियों के फायदे वाली नीतियां बनाते हैं और गरीबों को नजरअंदाज करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति के कारण ही पूंजीवादियों का देश पर कब्जा होता जा रहा है. इस कारण आम आदमी की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं. लिहाजा देश को लूटने वाले ऐसे लोगों को बाहर निकालने की जरूरत है.

चढ़ूनी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी की पहचान धर्मनिरपेक्ष रहेगी और यह समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्रों में बड़े बदलावों की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. साथ ही ऐसी फसलों की पैदावार की जरूरत है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग हो. 

Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman NDTV Exclusive: 12 Lac के Income Tax के फिगर पर क्या बोलीं वित्र मंत्री? | Budget