गुजरात में केवल 10 पदों के लिए पहुंचे 1800 युवा, देखिए कैसे रैलिंग तोड़ एक दूसरे से निकल रहे आगे

यह भीड़ भरूच के अंकलेश्वर में एक प्रमुख होटल की नौकरी के लिए उमड़ी थी. होटल में युवाओं को लिखित परीक्षा के बिना सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गुजरात के भरूच से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवा नौकरी के लिए खड़े हैं. भारी भीड़ होने के कारण धक्का-मुक्की हो गई. लोग बचने के लिए एक दूसरे को पकड़ने लगे. तभी सामने रेलिंग पर वजन पड़ने के कारण टूट जाती है, जिसके कारण कई युवक गिर जाते हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, मगर ये वाकई में खौफनाक वीडियो है.

होटल में नौकरी के लिए उमड़ी थी भीड़

यह भीड़ भरूच के अंकलेश्वर में एक प्रमुख होटल की नौकरी के लिए उमड़ी थी. होटल में युवाओं को लिखित परीक्षा के बिना सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. 

अधिकारियों ने कहा कि झगड़िया में गुजरात औद्योगिक विकास निगम परिसर में स्थित एक इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा विज्ञापित 10 रिक्तियों के लिए सोमवार को एक खुले साक्षात्कार के लिए अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में 1,800 लोग आए थे.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नौकरी के लिए युवा होटल के बाहर कतार में खड़े हैं. अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ जाती है. युवा आपस में धक्का-मुकी करते हैं, जिसके कारण रेलिंग टूट जाती है. वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि वहां वाकई में खड़ा होने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में रेलिंग पर ज्यादा भारत पड़ने से गिर गया, जिसके कारण कई छात्र गिर भी गए. रेलिंग ज्यादा ऊंचा नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?