गुर्जर आंदोलन : रेलवे को हुआ 200 करोड़ रुपये का नुकसान

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्‍ली: गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे को बीते 7 दिनों में करीब 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। ये नुकसान टिकट कैंसिलेशन और मालगाड़ी के रूट में आई रुकावट की वजह से हुआ है।

रेलवे के मेंबर ट्रैफिक अजय शुक्ला ने बताया कि आंदोलन के दिन से हर दिन माल गाड़ी को लेकर 25 करोड़ और टिकटों के रद्द होने से 3-4 करोड़ रुपये की चपत रेलवे को लग रही है। अब तक 208 ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि 141 ट्रेनों को रूट में बदलाव करके चलाया गया है। वहीं करीब 12 ट्रेन आंशिक तौर पर कैंसिल की गई।

असर ये भी देखा गया कि जहां रोजाना 1 लाख 10 हजार टिकटें कैंसिल होती थी वो बढ़कर 1 लाख 90 हजार पर जा पहुंची। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत मुंबई और अहमदाबाद जाने वाली उन ट्रेनों पर पड़ा है जो कोटा होकर आती या जाती थी।
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases