Gujarat: दीपावली की छुट्टियों के बाद सूरत लौटने वालों के लिये RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य

सूरत नगर निगम (एसएमसी) के अनुसार, दीपावली की छुट्टियों के बाद शहर लौटने वाले स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी. यह 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिये.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सभी के लिए जांच अनिवार्य है, भले ही उन्होंने कोविड ​​​​-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हों. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सूरत:

गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को रोकने के प्रयास के तहत, दीपावली की छुट्टियों (Diwali Holidays) के बाद शहर लौटते समय लोगों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि सभी के लिए जांच अनिवार्य है, भले ही उन्होंने कोविड ​​​​-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हों.

सूरत नगर निगम (एसएमसी) के अनुसार, दीपावली की छुट्टियों के बाद शहर लौटने वाले स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी. यह 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिये.

एसएमसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप उमरीगर ने कहा, 'हम लोगों से छुट्टियों पर जाने से पहले कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने की भी अपील करते हैं. जिन लोगों ने हाल ही में कोविड-19 जांच कराई है, उन्हें छूट दी जाएगी.'

उन्होंने कहा कि एसएमसी शहर लौटने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट की जांच के लिए हवाई अड्डे, बस स्टैंड और सड़क प्रवेश बिंदुओं पर टीमों को तैनात करेगी.

अधिकारी ने कहा कि नागरिक निकाय उन लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण की सुविधा भी प्रदान करेगा जो पहले जांच नहीं करा पाए थे.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Reel: Shehbaz Sharif ने फिर लगाई शांति वार्ता की गुहार | Ind Pak Conflict | Rajnath Singh
Topics mentioned in this article