Gujarat Municipal Corporation Election Results 2021: गुजरात की छह नगर निगमों के चुनाव की मतगणना जारी है. रविवार को नगर निगम की 576 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी नगर निगम में अभी भाजपा का शासन है. शुरुआती रुझानों में अभी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 341, जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर आगे बनी हुई है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग की के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया.
भाजपा 405 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर और अन्य 35 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
सूरत नगर निगम के लिए वोटों की गिनती पूरी हुई. 93 सीटों के साथ बीजेपी फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि 27 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी बीजेपी के गढ़ में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी. सूरत नगर निगम के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई.
भाजपा 341 सीटों पर, कांग्रेस 38 सीटों पर और अन्य 25 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हमारी समझ मे ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी जी का विकास मॉडल कहलवाए जाने वाले गुजरात मे बदलाव के लिए मौका कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को दिया जा रहा है. कांग्रेस कही भाजपा से लड़ती नज़र ही नही आई,वहां सिर्फ 1 पार्टी है भाजपा. आज गुजरात 2 पार्टी स्टेट बना है, भाजपा और आम आदमी पार्टी. कांग्रेस भाजपा का ऑक्सीजन है. कांग्रेस को पंच करते-करते मोदी जी नंबर 1 बन गए है. राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी का विकल्प है. ये देश मे कोई नहीं कह रहा वो मोदी खुद कहते है. देश जब मोदी जी का विकल्प चुनेगा तो वो राहुल गांधी नहीं होगा.''
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यो में जो पंचायत और निगम निकाय के चुनाव पहली बार लड़ रही है. आज गुजरात निकाय चुनावों के नतीजे काफी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे है. डायमंड और टेक्स्टाइल शहर सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है, कांग्रेस को सूरत के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. राजकोट में 13 सीटों ओर,अहमदाबाद में दूसरे नंबर पर है. पहली बार चुनाव लड़ने के लिहाज से हम गुजरात के लोगो का धन्यवाद करना चाहते है.''
भाजपा 341 सीटों पर, कांग्रेस 38 सीटों पर और अन्य 25 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
भाजपा अभी 255 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 45 सीटों पर आगे है.
भाजपा ने शुरुआती रुझानों में बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 106 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे बनी हुई है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा जमजोधपुर, थलतेज, वस्तापुर, असरवा, सैजपुर, नवा वडाज और नवरंगपुरा वार्ड्स में आगे बनी हुई है. कांग्रेस दरियापुर और चांदखेड़ा वार्ड में आगे है. जबकि एआईएमआईएम बेहरामपुर में आगे है. भाजपा 58 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस आठ सीटें पर आगे बनी हुई है.
वडोदरा की आज की तस्वीरें
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान रविवार को हुआ था.