गुजरात ने 'सूर्य नमस्कार' का बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड, PM मोदी ने सराहा

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वर्ष 2024 का स्वागत किया है और 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अहमदाबाद:

गुजरात में सोमवार को 108 स्थानों पर एक साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वर्ष 2024 का स्वागत किया.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 2024 के पहले ही दिन 108 स्थानों पर सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ 'सूर्य नमस्कार' करने के लिए गुजरात का नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया. विज्ञप्ति के मुताबिक, इस राज्यव्यापी कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

विज्ञप्ति के मुताबिक, मेहसाणा जिले में मोढेरा सूर्य मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हिस्सा लिया.

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वर्ष 2024 का स्वागत किया है और 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 108 की संख्‍या हमारी संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है. सूर्य नमस्‍कार के स्थानों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां अनेक लोग इसमें शामिल हुए.''

उन्होंने कहा, '' यह वास्तव में योग और अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है. मैं आप सभी से यह आग्रह करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. इसके बहुत अधिक लाभ हैं.''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस उपलब्धि की सराहना की. शाह ने 'एक्स' पर गुजरात में सूर्य नमस्कर करते हुए लोगों की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.

उन्होंने कहा, ''हमारी संस्कृति ही हमारा गौरव है. गुजरात में गौरवान्वित महिलाओं और पुरुषों ने 108 स्थानों पर सूर्य नमस्कार कर 2024 का स्वागत किया और गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया.''

शाह ने कहा, ''प्रत्येक गौरवान्वित राष्ट्रवादी ने मोढेरा सूर्य मंदिर जैसे स्थान को सूर्य नमस्कार कलाकारों के उत्साह से जगमगाते हुए देखकर खुशी महसूस की. इस कार्यक्रम को हर दिन योग का अभ्यास करने और स्वस्थ जीवन जीने की प्रतिज्ञा का आधार बनाएं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- गगनयान की तैयारी का साल होगा 2024 : ISRO चीफ एस सोमनाथ

ये भी पढ़ें- विमान ईंधन की कीमत में 4% की कटौती, वाणिज्यिक LPG सिलेंडर के दाम भी घटे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए Kiren Rijiju ने संसद में क्या बताया
Topics mentioned in this article