गुजरात सरकार ने कोर्ट के फैसले के बाद कोविड से मौत के 22,000 मामलों में दिया मुआवजा

राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की परिभाषा में संशोधन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
अहमदाबाद:

गुजरात सरकार ( Gujarat Government) ने मंगलवार को कहा कि उसने लगभग 22,000 ऐसे मामलों में प्रत्येक के परिजन को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया है, जहां मरीजों की मौत कोविड-19 से जुड़ी पाई गई थी, जब​​कि इसका आधिकारिक आंकड़ा वर्तमान में भी 10,100 है. सरकार ने यह मुआवजा उच्चतम न्यायालय द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित मौतों को परिभाषित करने में किए गए परिवर्तनों का हवाला देते हुए दिया है.

"आशंका है कि वैक्सीन भी अप्रभावी हों..." Omicron पर कोविड पैनल चीफ ने चेताया

राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि लगभग 22,000 लोगों को मुआवजा देना, मौत के 10,100 (14 दिसंबर को) आधिकारिक आंकड़े से बहुत अधिक है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की परिभाषा में संशोधन किया गया है. न्यायालय ने ऐसे मामलों में वित्तीय सहायता के भुगतान से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह परिवर्तन किया था.

भारत में पिछले 24 घंटे में 6,984 नए COVID-19 केस, कल से 20.7 प्रतिशत ज़्यादा

त्रिवेदी ने इससे पहले कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु को निर्धारित करने के मानदंड में अंतर है और यही कारण है कि राज्य सरकार और अपने परिवार के सदस्यों की मृत्यु के बाद मुआवजे की मांग करने वाले लोगों की संख्या में अंतर है.

ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है, WHO ने चेताया

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article