गुजरातः सूरत में कूड़ा बीनने वाले को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार

गुजरात (Gujarat)  के सूरत शहर की एक रिहायशी सोसाइटी के सात निवासियों को कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति को चोर होने के अंदेशे में पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मामले की आगे की छानबीन जारी है. 
सूरत:

गुजरात (Gujarat)  के सूरत शहर की एक रिहायशी सोसाइटी के सात निवासियों को कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति को चोर होने के अंदेशे में पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है.  पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  पुलिस निरीक्षक पीपी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि घटना सूरत के अमरोली इलाके में 25 सितंबर की रात को हुई थी और सोमवार शाम को इस बाबत अमरोली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.  उन्होंने बताया कि जांच के बाद सोमवार रात को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है और शव आशीर्वाद हाइट्स सोसाइटी के पास एक दुकान के बाहर से रविवार को मिला था और शव पर चोट के निशान थे.  उन्होंने कहा कि दुकान मालिक ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी थी.  उन्होंने कहा, “ पोस्टमार्टम से पता चला है कि व्यक्ति को भीड़ ने बुरी तरह से पीटा था. ”

ब्रह्मभट्ट ने कहा कि इस व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने रविवार रात को सोसाइटी में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा था जिसके बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने डंडों और प्लास्टिक के पाइप से उसकी बुरी तरह से पिटाई की.  पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली नज़र में लगता है कि लोगों ने इस शक में उसकी पिटाई की कि वह एक चोर है, इसलिए सोसाइटी की इमारत में घुसने की कोशिश कर रहा था.  उन्होंने कहा, “ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 147 (दंगा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.  मामले की आगे की छानबीन जारी है. ”


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, बनेंगे 3 World Record | CM Yogi | Diwali 2025