Gujarat Fire: अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अहमदाबाद:

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया. साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई.

पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया, "दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है. करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है."

अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article