गुजरात चुनाव : पीएम मोदी ने गांधीनगर में बीजेपी के खास नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

पीएम मोदी सौराष्ट्र क्षेत्र में अपना दिनभर का प्रचार अभियान खत्म करने के बाद शाम को पार्टी कार्यालय पहुंचे, यह बैठक उनके आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधानमंत्री मोदी का पार्टी कार्यालय का दौरा और बैठक उनके आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी.
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम को राज्य की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. मोदी ने गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत रविवार को राज्य में कई रैलियों को संबोधित किया. बैठक गांधीनगर में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘श्री कमलम' में हुई.

सौराष्ट्र क्षेत्र में अपना दिनभर का प्रचार अभियान खत्म करने के बाद मोदी शाम लगभग साढ़े छह बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे. सौराष्ट्र क्षेत्र में एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा.

पार्टी नेता अनिल पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की.''

प्रधानमंत्री के पार्टी कार्यालय का दौरा और बैठक उनके आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी. पटेल ने कहा कि कार्यालय से रवाना होने से पहले, मोदी ने परिसर में एक बेंच पर बैठकर ‘श्री कमलम' के कर्मचारियों और अपने कुछ पुराने सहयोगियों के साथ अनौपचारिक बातचीत की.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इन सभी से पूरी तरह अनौपचारिक तरीके से बात की और उनके परिवारों का हालचाल भी जाना. उन्होंने कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ बैठने को कहा. इस अनौपचारिक बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल, पाटिल और सांघवी भी शामिल थे.''

पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को गुजरात पहुंचे मोदी ने रविवार को वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में रैलियों को संबोधित किया. भाजपा शासित गुजरात में दो चरणों एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sleeper Cell को सक्रिय करने नवंबर में Bangladesh से आया था आतंकी | Metro Nation @10