गुजरात के उप मुख्यमंत्री ने कहा, प्रियंका गांधी को कानूनी समझ होनी चाहिए

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बार-बार परेशान कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
अहमदाबाद:

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इतनी ‘‘कानूनी समझ'' होनी चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता हार्दिक पटेल को अदालत के आदेश के मुताबिक गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य सरकार और पुलिस विभाग की पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता की गिरफ्तारी में कोई भूमिका नहीं है.

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बार-बार परेशान कर रही है, जिसके बाद उप मुख्यमंत्री का यह बयान आया है. साल 2015 के देशद्रोह के मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर हार्दिक को गिरफ्तार किया गया था. वह 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं.

प्रियंका गांधी ने रविवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है. हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी. किसान आंदोलन किया. भाजपा इसको "देशद्रोह" बोल रही है.'

इसके जवाब में गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रियंकाबेन को कानून समझना चाहिए कि हार्दिक की गिरफ्तारी अदालत के आदेश के मुताबिक हुई है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur: Chandel में Assam Rifles के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर | Breaking News
Topics mentioned in this article