गुजरात: नमकीन के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, लड़की को हुआ डायरिया 

लड़की के पिता ने कहा कि हमने गोपाल नमकीन का एक पैकेट खरीदा था. बेटी को वह नमकीन खिलाई तो उसे उल्‍टी होने लगी. हमें इसके पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. (महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साबरकांठा:

सीलबंद स्‍नैक्‍स का आनंद भला किसने नहीं लिया होगा, लेकिन पैकेट में आने वाले इस तरह के स्‍नैक्‍स या खाने-पीने के सामान को खाने से पहले एक बार जांच जरूर लें. गुजरात के साबरकांठा में सीलबंद स्‍नैक्‍स खाना एक बच्‍ची को बेहद महंगा पड़ा है और अब वह अस्‍पताल में भर्ती है. यह मामला गुजरात के साबरकांठा के प्रेमपुर गांव का है. जहां बच्‍ची ने लोकप्रिय ब्रांड के सीलबंद पैकेट में से नमकीन खाई और उसे डायरिया हो गया. दरअसल, उस पैकेट में एक मरा हुआ चूहा था. 

जानकारी के मुताबिक, लोकप्रिय ब्रांड गोपाल नमकीन के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. लड़की के पिता ने कहा कि हमने गोपाल नमकीन का एक पैकेट खरीदा था. हमने अपनी बेटी को वह नमकीन खिलाई. मेरी बेटी ने नमकीन खाने के बाद उल्टियां करनी शुरू कर दी. हमें इसके पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. 

अस्‍पताल में कराया भर्ती 

बच्‍ची के पिता ने कहा कि नमकीन खाने के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई और उसे डायरिया हो गया. बच्‍ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे दावद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

सख्‍त कार्रवाई की मांग 

उन्‍होंने कहा कि हम फूड एंड ड्रग्‍स डिपार्टमेंट से गोपाल नमकीन की लापरवाही के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग करते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Malda के Refugee Camp में रह रहे मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों का हाल जानिए