गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव रैली में मंच पर चक्कर आया

भाजपा नेता भरत डांगर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को जनसभा को संबोधित करने के दौरान चक्कर आ गया. जब वह गिर रहे थे तब उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.’’

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव रैली में मंच पर चक्कर आया
वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे
वड़ोदरा:

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव (Vadodara Municipal Corporation elections) के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर चक्कर आ गया. यह जानकारी भाजपा नेताओं ने दी. रूपाणी को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया. बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे. यह रूपाणी की वड़ोदरा में दिन के दौरान तीसरी राजनीतिक रैली थी. भाजपा नेता भरत डांगर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को जनसभा को संबोधित करने के दौरान चक्कर आ गया. जब वह गिर रहे थे तब उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.''

उन्होंने कहा कि रूपाणी को अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया जाएगा. डांगर ने कहा, ‘‘रूपाणी का स्वास्थ्य पिछले दो दिन से ठीक नहीं था, लेकिन शनिवार को जामनगर में और रविवार को वड़ोदरा में आयोजित अपनी जनसभाओं को रद्द करने की बजाय उन्होंने जनसभाएं करने का निर्णय किया.''

वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे जबकि नगर पालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Crime Rate: राजधानी में कम हुए अपराध, Police ने जारी किए ताजा आंकड़ें | Breaking News