गुजरात : नगर निगम चुनाव के करीब एक साल बाद बीजेपी पार्षद फिर से विजेता घोषित

गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम की एक वार्ड सीट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मतों की गिनती दोबारा की गई, कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश मोहनानी वोटों की पुनर्गणना में भी बीजेपी की गीताबेन चावड़ा से हारे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
अहमदाबाद:

गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के एक वार्ड सीट पर हुई मतगणना में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक उम्मीदवार को फिर से विजेता घोषित किया गया. कांग्रेस उम्मीदवार की याचिका पर उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के बाद यहां दोबारा मतों की गिनती हुई. निगम चुनाव सम्पन्न हुए एक साल से अधिक समय हो गया है. अहमदाबाद नगर निगम चुनाव जनवरी 2021 में हुए थे.

उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कुबेरनगर के वार्ड नंबर 14 की एक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश मोहनानी शनिवार को हुई वोटों की पुनर्गणना में भाजपा की गीताबेन चावड़ा से हार गए. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल फरवरी में हुई मतगणना से दोनों उम्मीदवारों को मिले मतों की संख्या अपरिवर्तित रही. गीताबेन चावड़ा ने 17,656 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि मोहनानी को 16,992 मत मिले.''

इससे पहले 26 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय ने ‘‘चुनाव प्रक्रिया में सभी संदेहों को दूर करने के लिए उचित प्रक्रिया के तहत'' फिर से वोटों की गिनती का आदेश दिया था.

लिपिकीय त्रुटि के कारण नौवें दौर में डाले गए मतों को मिलान में नहीं जोड़े जाने की वजह से मोहनानी को पिछले साल 23 फरवरी को हुई मतगणना में पहले विजेता घोषित किया गया था. कुछ दिनों बाद, 26 फरवरी को निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया था कि चावड़ा अधिकतम मतों के साथ वास्तविक विजेता हैं और मोहनानी को निर्वाचन अधिकारी के ‘‘अंकगणितीय त्रुटि के कारण गलत तरीके से विजेता घोषित किया गया.''

मोहनानी ने तब गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें बॉम्बे प्रांतीय नगर निगम (चुनावों का संचालन) नियम, 1994 के प्रावधानों के तहत परिणामों की घोषणा के बाद एक अन्य उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित करके अपने फैसले को संशोधित करने के चुनाव अधिकारी के कदम को चुनौती दी गई थी.

पिछले साल जनवरी में हुए स्थानीय निकायों के चुनाव में एएमसी में सत्तारूढ़ भाजपा ने 159 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 24 सीटें जीती थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article