गुजरात में 3 आतंकी गिरफ्तार, दो यूपी और एक हैदराबाद का रहने वाला

गुजरात ATS ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी देशभर में हमले की योजना बना रहे थे और पिछले एक साल से ATS की रडार पर थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का निवासी है
  • गिरफ्तार आतंकियों का संबंध ISIS से है और वे देशभर में बड़े आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे
  • ये आतंकी हथियारों की अदला-बदली के लिए गुजरात पहुंचे थे और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:

गुजरात एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकियों में दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जबकि एक हैदराबाद से ताल्लुक रखता है. सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों आतंकी हथियारों की अदला-बदली के लिए गुजरात पहुंचे थे और देशभर में आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस विश्नोई गैंग का बड़ा गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार

गुजरात एटीएस की टीम पिछले एक साल से इन आतंकियों पर नजर रख रही थी. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि ये आतंकी ISIS से जुड़े हुए हैं और देश में बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे. फिलहाल तीनों आतंकियों से पूछताछ जारी है और एटीएस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. 

इधर जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद के खिलाफ केंद्रीय और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज हो गई है. अभियान के दौरान पुलिस को हथियारों के पार्ट्स और कई डिजिटल डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकियों के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया. इसी क्रम में डोडा जिले में मारे गए आतंकवादियों के घरों और मुठभेड़ स्थलों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाए गए. 

कुलगाम पुलिस ने शनिवार को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जिले के विभिन्न हिस्सों में कई घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए. इनमें पीओके में रहने वाले रिश्तेदारों के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को सहायता देने, फंडिंग करने और प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाया गया. 

ये भी पढ़ें-: लॉरेंस विश्नोई गैंग का बड़ा गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार, हरियाणा लाया जाएगा खूंखार क्रिमिनल भानु राणा

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के नंद नगरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या, मच गया हड़कंप | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article