साइकिलिस्ट आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे तेज साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आदिल का दावा है कि उन्होंने 22 मार्च को यह यात्रा शुरू की थी और सात सितंबर को मंजिल को 6 माह से भी कम समय में छू लिया. आदिल का कहना है कि उसने साइकिल यात्रा शुरू करने के पहले अमृतसर में 6 माह की ट्रेनिंग ली थी, जिससे उसे बड़ा फायदा हुआ. हालांकि उसने साफ कहा है कि उसका मकसद सिर्फ रिकॉर्ड कायम करना नहीं था.
आदिल ने कहा कि वो विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर की केंद्रशासित प्रदेश की सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसने नई बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को उनके लिए विशेष तौर पर खुलवाया. उनका कहना है कि रास्ते में बहुत सारी मुश्किलें आईं, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने से पहले वो रुके नहीं. आदिल
हालांकि अभी तक आदिल के रिकॉर्ड पर गिनीज बुक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गिनीज के आधिकारिक बयान के जरिये ही उनके नए रिकॉर्ड पर मुहर लगेगी.