पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम बीमारी क्या है, जिससे हड़कंप मचा है?

पुणे के अस्पतालों में जीबीएस के 24 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. डॉ. बोराडे ने बताया कि यह बच्चों और युवाओं दोनों आयु वर्ग को हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे में GBS के 24 संदिग्ध मामले सामने आए, जांच के लिए टीम गठित(प्रतीकात्‍मक फोटो)
पुणे:

गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) को महाराष्‍ट्र सरकार एक्‍शन मोड में नजर आ रही है. पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 24 संदिग्ध मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के मामलों में अचानक वृद्धि की जांच के लिए एक टीम गठित की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गुलियन-बैरे सिंड्रोम के मामलों को रोकने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. 

गुलियन-बैरे सिंड्रोम के लक्षण 

राज्‍य के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के नमूने जांच के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर-एनआईवी) को भेजे हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले शहर के सिंहगढ़ रोड इलाके से सामने आए. चिकित्सकों के अनुसार, गुलियन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ विकार है, जिसमें अचानक सुन्नता और मांसपेशियों में कमजोरी हो जाती है. इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण भी होते हैं.

GBS से किनको ज्‍यादा खतरा!

निगम के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख डॉ. नीना बोराडे ने बताया कि शहर के छह अस्पतालों में जीबीएस के 24 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पुणे शहर और आसपास के इलाकों में जीबीएस के मामलों में अचानक वृद्धि की जांच के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (आरआरटी) का गठन किया है. डॉ. बोराडे ने बताया कि जीवाणु और वायरल संक्रमण आमतौर पर जीबीएस का कारण बनते हैं, क्योंकि वे रोगियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं. उन्होंने बताया, 'यह बच्चों और युवाओं दोनों आयु वर्ग को हो सकता है. हालांकि, जीबीएस महामारी या वैश्विक महामारी का कारण नहीं बनेगा. उपचार के जरिये अधिकांश लोग इस स्थिति से पूरी तरह ठीक हो जाते हैं.

Advertisement

अधिकांश संदिग्ध मरीजों की उम्र 12 से 30 वर्ष की बीच है. हालांकि 59 वर्षीय एक मरीज का मामला भी सामने आया है. ऐसे में देखा जाए, तो किसी भी उम्र के लोगों को गुलियन-बैरे सिंड्रोम अपनी गिरफ्त में ले सकता है. इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: शिवराज सिंह की शिकायत पर एयर इंडिया से DGCA ने मांगा जवाब | NDTV India
Topics mentioned in this article